दो लाख से अधिक कीमत की 8.23 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार   

 दिनांक 9.5.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बख्शीखोला जाने वाले पैदल रास्ते पर जाखन देवी, अल्मोड़ा से 8.23 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त पंकज सिंह रायल को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-39/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – पंकज सिंह रायल उम्र- 32 वर्ष पुत्र किशन सिंह रायल निवासी कुटगोली हवालबाग जिला अल्मोड़ा

बरामदगी – 8.23 ग्राम स्मैक,

कीमत – 2,46,900 /-रुपये

कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम- 

1. उ0नि0 बसंत टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा 

2. कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा

3. कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा

4. कानि0 इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा