जिलाधिकारी और एसएसपी ताड़ीखेत/ताकुला ब्लॉक के पोलिंग बूथों पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे

       

आज दिनांक 24/7/2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय व एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के वोटिंग के दौरान ताड़ीखेत/ताकुला ब्लॉक के विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगी फोर्स व जोनल, सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 

सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, सीएफओ द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों पर लगे सुऱक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। 

संबंधित थानाध्यक्ष, सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर है।

जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के सभी ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।