ग्रामसभा सरकार की आली से ग्राम प्रधान पद पर पारू उप्रेती ने दर्ज की जीत

पंचायत चुनावों में ग्राम सभा सरकार की आली से प्रत्याशी पारू उप्रेती ने 414 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने नजदीकी प्रत्याशी गंगा तड़ागी से 200 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। गंगा तड़ागी को 166 मत प्राप्त हुए। माधवी मेहरा को 143 मत प्राप्त हुए और मीना देवी को 107 मत प्राप्त हुए। 

पारू उप्रेती ने अपनी जीत पर सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह अपने गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।