चाची बनी ग्राम प्रधान तो भतीजा बना क्षेत्र पंचायत सदस्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक की बसर -14 क्षेत्र से नंदकिशोर काण्डपाल नंदू भाई ने क्षेत्र पंचायत चुनाव में करीबी मुकाबले में 1 वोट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। नंदकिशोर कांडपाल अपने गांव के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने ग्राम पंचायत बसगांव से की, उसके बाद अपने क्षेत्र पंचायत बसर से आगे की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने स्नातक की शिक्षा अल्मोड़ा से की।
इसके साथ ही नंदकिशोर कांडपाल की चाची रेखा कांडपाल ने भी करीबी मुकाबले में अपने निकटतम प्रत्याशी से 4 वोटों से जीत दर्ज की। रेखा कांडपाल और नंदकिशोर कांडपाल की जीत के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है।