1 अगस्त से 7 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है स्तनपान दिवस – सीडीपीओ ताकुला डॉ दिनेश चंद्र पांडे

1 अगस्त से 7 अगस्त के मध्य सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान आज बाल विकास परियोजना अधिकारी ताकुला डॉ. दिनेश चंद्र पांडे और क्षेत्रीय सुपरवाइजर दमयंती धर्मसत्तू ने सोमेश्वर 1st सेक्टर के ग्राम भानाराठ आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती किरन जोशी के केंद्र में सीडीपीओ और सुपरवाइजर द्वारा लाभार्थियों के साथ बैठक कर सभी के साथ स्तनपान दिवस को लेकर चर्चा की और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें नंदा गौरा और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी। एवं गरीब आर्थिक सहायता जिनके बच्चों को नहीं पढ़ा सकते से संबंधित जानकारी भी मुहैया कराई।