हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा, तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में आयोजित सभा में देवभूमि को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के 21 सालों की दुर्दशा को हम 21 महीने में सुधार देंगे।
नैनीताल रोड में तिरंगा यात्रा को शुरू करने से पूर्व उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है, युवा रोजगार मांग रहा है। लेकिन 21 सालों में कांग्रेस व भाजपा ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया है। उत्तराखंड में हमारी सरकार बनी तो हर घर से एक युवा को नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नही मिलती प्रतिमाह 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 फीसद नौकरियां राज्य के युवाओं को देंगे। सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी। रोजगार एवं पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। यह मंत्रालय लगातार हमारी रोजगार देने और पलायन रोकने की नीति की मॉनिटरिंग करेगा। उत्तराखंड के बच्चों के लिए जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा।


इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में हल्द्वानी से तिरंगा यात्रा का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया।