बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन, आप ने जिला अस्पताल में भाजपा सरकार का रेफरल सेंटर लिख लगाए बैनर

अल्मोडा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाल स्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आप अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अस्पताल अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया और आप कार्यकर्ताओं ने कहा की अस्पताल का नाम बदलकर भाजपा सरकार का रेफरल सेंटर रख देना चाहिए जिस तरीके से यहां मरीजों को उचित ईलाज ना मिल पा रहा है और नॉर्मल डिलीवरी केस में भी रेफर करने का रिवाज हो गया है, इसके लिए हम आज अल्मोड़ा जिला अस्पताल को भाजपा सरकार का रेफरल सेंटर कह रहे हैं। 

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की अल्मोड़ा का जिला चिकित्सालय एवम बेस चिकित्सालय पूरी तरीके से रेफरल सेंटर बन चुका है जहां पर मरीजों को मामूली से मामूली इलाज के लिए अस्पताल से बाहर रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा की सामान्य डिलीवरी केस में प्रसूताओं की मृत्यु हो जा रही है, अस्पतालों में डॉक्टर्स की उचित व्यवस्था नहीं है, किसी भी छोटी बीमारी का ईलाज नही हो पा रहा है, किसी भी छोटे ऑपरेशन में मरीज को रेफर कर दिया जा रहा है, इसलिए हम आज धरने पर बैठे है और हमने जिला अस्पताल को भाजपा का रेफरल सेंटर घोषित कर दिया है। हम सरकार से यह मांग करते हैं की अल्मोड़ा और पहाड़ के सभी अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था हो। जिससे यहां के व्यक्ति को बाहर इलाज के लिए ना जाना पड़े।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्तियाल, नवीन चंद्र आर्य, अरुणोदय तिवारी, देव सिंह टंगड़िया, अखिलेश टम्टा, संदीप नयाल, रोहित सिंह, अफसान खान, पुरन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार, नीरज, अमन आदि मौजूद रहे।