धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा, उत्तराखंड के द्वारा स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान और पौंधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊं क्षेत्र द्वारा अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ के नगर एवं विकास खण्डों में स्वामी लक्ष्मणान्द जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम किये। स्वामी जी ने अपना संपूर्ण जीवन हिन्दू धर्म के उत्थान हेतु समर्पित किया। वे हिंदू धर्म के विस्तार हेतु क्रियाशील रहे। प्रांत प्रमुख आचार्य ऋतुराज जी के निर्देशानुसार अल्मोड़ा में प्रातः 10:00 बजे से धर्म जागरण के 11 सदस्यों द्वारा धर्म जागरण परियोजना विभाग प्रमुख मनोज सिंह पवार के नेतृत्व में रक्तदान किया गया।

इस कार्यक्रम में कुमाऊं क्षेत्र प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, सांस्कृतिक प्रमुख कैलाश चंद्र भट्ट(हेमंत जी), सम्पर्क प्रमुख सुनील कुमार, ज़िला संयोजक दीपक वर्मा, नगर संयोजक गिरिराज साह, नगर सह-संयोजक हेम गुरूरानी, नगर संपर्क प्रमुख सूरज वाणी, ललित किशोर पंत, खण्ड संयोजक लमगड़ा नन्दन सिंह फर्त्याल, खण्ड संयोजक हवालबाग बहादुर सिंह लटवाल, खण्ड संयोजक धौलादेवी शंकर जोशी, खण्ड संयोजक ताकुला मोहन सिंह डंगवाल, चन्दन लटवाल, अमरिका महतो, अभिनव साह, पंकज खम्पा, हिम्मत सिंह, पूरन सिंह, निर्मल भट्ट, जीत उपाध्याय, दीपक साह, हिमांशु साह, अभिनव जगाती, नीरज तिवारी, अतुल वर्मा, शनि साह,पवन कनवाल, गोपाल तिवारी, दीवान लटवाल, ललित कनवाल, दीपक तिवारी, किशन गुरुरानी सुन्दर लटवाल, ज़िला संघ चालक आदि। रक्तदान उपरांत धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा लोधिया- चौसली कालिका मंदिर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किये गये।