बुलंदी ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, लगातार 207 घंटे चला वर्चुअल कवि सम्मेलन

साहित्य जगत में बुलंदी जज्बात-ए-कलम संस्था ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्था के द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जो कि 207 घण्टे तक चला। बता दें की वर्चुअल कवि सम्मेलन में भारत समेत कई अन्य देशों के लोगों ने हिस्सा लिया।

पहाड़ एक्सप्रेस से वार्ता करते हुए बुलंदी जज्बात-ए-कलम संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि संस्था के द्वारा वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जो कि करीब 207 घण्टे तक चला। जिसमें देश व विदेश से जुड़े कई कलमकारों ने प्रतिभाग किया। बाजपुरी ने बताया कि वर्चुअल कवि सम्मेलन द्वारा साहित्य जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है, अब तक किसी संस्था द्वारा इतने लंबे समय तक कवि सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ है। बता दें की बुलंदी जज्बात-ए-कलम संस्था द्वारा कराए गए वर्चुअल कवि सम्मेलन में भारत, पाकिस्तान, दुबई, न्यूजीलैंड, कनाडा समेत कई अन्य देशों के कलमकारों ने अपनी रचनाएं रखी। कवि सम्मेलन का प्रसारण बुलंदी के यूटयूब चैनल पर किया गया। जिसको काफी लोगों ने पंसद किया। संस्था के संस्थापक विवेक का कहना है कि संस्था का उद्देशय नए कलमकारों को मंच देना है। पूर्व में संस्था के द्वारा रुद्रपुर, हल्द्वानी, देहरादून, सितारगंज समेत अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम कराए जा चुके हैं, जिसमें नए कलमकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा का निखारने का काम किया गया है। विवेक बादल बाजपुरी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी व धन्यवाद प्रेषित किया। 

बता दें की बुलंदी संस्था द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में अल्मोड़ा से भी युवा कवियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मानसी जोशी, गायत्री जोशी, श्रूतिका शाह, हरीश, आस्था और दीपांशु शामिल रहे।