CM अरविंद केजरीवाल कल आ रहे हैं उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी खुद को तीसरे विकल्प के तौर पर उत्तराखंड में पेस करने का जा रही है और लगातार चुनावो की तैयारियों में जुटी है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के पास कर्नल अजय कोठियाल, अमित जोशी, दीपक बाली, रविंद्र जुगरान, बसंत कुमार, गणेश भट्ट सरीखे कई कई युवा और अनुभवी नेता हैं जिनके दम पर वह 2022 का चुनावी रण जीतने का दम भर रही है। आप की इन्हीं चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की “उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री, क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं”