देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया समर्थन

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जो प्रदेश आह्वाहन पर 23/7/2021 से अनिनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया गया है। जिसमे आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने अपना सम्पूर्ण समर्थन प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रो) को दिया है और सरकार से मांग की हैं की संघ की सभी मांगों को शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारित किया जाए। 

इस मौके पर मनीष तिवारी ने कहा कि जैसा की इस कार्य बहिष्कार से पूरे प्रदेश की सफाई व्यस्था चरमरा गई है सभी प्रदेश के नागरिकों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे कोरोना काल में बिना किसी संक्रमण के भय के पूरे समाज और देश की सेवा पर्यावरण मित्रो द्वारा की गई और कोरोन योद्धा साबित हुए। संघ की प्रमुख मांगे हैं की ठेका प्रथा लागू न की जाए और गेस्ट टीचरों की तर्ज पर सफाई कर्मचारियों का वेतनमान भी बढ़ाया जाए। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के मनीष तिवारी ने कहा की कांग्रेस सेवादल इनकी सभी मांगों का समर्थन करता है और इस संबंध में आज मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया। 

ज्ञापन एवं समर्थन देने वालो में जिला सचिव कांग्रेस सेवादल हिमांशु कनवाल, गौरव अवस्थी, कमल उपाध्याय, शुभम जोशी, भूपेंद्र सिंह, उमेश बिष्ट, दीप जोशी, सचिन मनराल, करन शैली, राजीव शैली, दर्पण पांडे, भरत तिवारी, भुवन लटवाल, पंकज रौतेला आदि शामिल रहे।