योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 एस0 भंडारी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डी0एस0 बिष्ट, योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट, जिला आयुष अधिकारी सी0पी0 भैसोड़ा, बाल विकास अधिकारी, पीताम्बर प्रसाद, नोडल अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र डॉ अजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात योग विज्ञान विभाग की छात्राओं ने वैदिक प्रार्थनाओं का वाचन किया। ठीक 7 बजे योग विभाग की प्रशिक्षक दीपिका पुनेठा, बबीता सुप्याल, लता, आरती कनवाल, अंजलि, पारुल, कोमल, हिमंती, प्रियंका ने स्वेता पुनेठा के नेतृत्त्व मे आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 इला साह, विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 एस0डी0शर्मा, जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0इला बिष्ट, इतिहास विभाग से प्रो0 बी0डी0एस नेगी, समाजशास्त्र विभाग से डॉ कुसुमलता, डॉ पुष्पा वर्मा सहित जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, सह-क्रीड़ा प्रभारी अरुण बगयाल, सहित जिले संस्था कि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।