अल्मोड़ा के डॉ सतीश का अमेरिका के ओहायो में पोस्ट डॉक्टरल साइंटिस्ट पद पर चयन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के जन्तु विज्ञान और कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के रिसर्च स्कालर सतीश चंद्र पाण्डेय का अमेरिका के नेशनवाइड चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ओहायो में 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर में  एनआईएच पोस्ट डॉक्टरल साइंटिस्ट पद पर  चयन हुआ है।

सतीश ने सोबन सिंह जीना परिसर जन्तु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यायपाक डॉ. मुकेश सामंत के निर्देशन एवं प्रोफेसर वीना पाण्डेय, विभागाध्यक्ष  बायोटेक्नोलॉजी, भीमताल परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सह निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।
बताते चलें कि सतीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा एवं  जीआईसी अल्मोड़ा से प्राप्त की है। इसके पश्चात इन्होंने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से अपनी बीएससी एवं जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर  से माइक्रोबायोलॉजि विषय में एमएससी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 2016 में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। अभी कुछ ही दिन पूर्व इन्हें  कुमाऊँ विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी विषय में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त हुई है। शोध कार्य हेतु बाह्य परीक्षक डॉ अनुराधा दुबे, एक्स चीफ साइंटिस्ट, सीडीआरआई, लखनऊ द्वारा डॉ सतीश, प्रो वीना पाण्डेय एवं डॉ. मुकेश सामंत की काफी सराहना भी की गई।

डॉ सतीश ने डॉ. मुकेश सामंत के सफल निर्देशन में 30 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पब्लिकेशन प्रकाशित करने के साथ-साथ 2 अंतरराष्ट्रीय पुस्तकों का भी सफल संपादन किया है। वर्तमान में ये विगत 3 वर्षो से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अतिथि व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।
अपनी लगन एवं मेहनत से सतीश ने साबित कर दिखाया है कि एक छोटे से क्षेत्र से होने के बावजूद भी हम बड़े क्षेत्रो में उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। वास्तव में अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान में सतीश का वैज्ञानिक पद पर चयन होना सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, जन्तु विज्ञान विभाग ही नहीं अपितु अल्मोड़ा जिले के साथ-साथ संपूर्ण उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

अपनी इस उपलब्धी का श्रेय सतीश ने अपने पिता सवर्गीय श्री लीलाधर पांडेय, माता श्रीमती कमला पांडेय, बड़े भाई पंकज पांडेय, भाभी हिमानी पांडेय एवं मुख्य श्रेय अपने गुरु डॉ. मुकेश सामंत को दिया है।

उनकी इस उपलब्धि पर सो. सिं जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भण्डारी, परिसर निदेशक प्रो जगत सिंह, विभाग प्रमुख प्रो इला बिष्ट, बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष  प्रो वीना पांडे, डॉ मुकेश सामंत, डॉ आर. सी. मौर्या, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नवीन भट्ट, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ नंदन बिष्ट, वेनी पांडे, दीक्षा सती, शोभा उप्रेती सहित परिसर के अनेक प्राध्यापकों और छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।