मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में जनता को यथोचित स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधायें प्राप्त न होने के कारण आमरण अनशन पर बैठने के लिये सरकार एवं विभाग द्वारा किया जा रहा है बाध्य- बिट्टू कर्नाटक  

उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी अल्मोडा के माध्यम से पुनः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अल्मोडा में मेडिकल कालेज स्वीकृत किया गया था। किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं।  फलस्वरूप जनता को उपचार हेतु मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जिस कारण कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है। उन्होने कहा कि दिनांक 10.2.2023 को उक्त विषयक ज्ञापन उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था जिसके माध्यम से पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था कि यदि 14 मार्च 2023 तक मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया तो उन्हें दिनांक 15.3.2023 से आमरण अनशन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। 

किन्तु मेडिकल कालेज अल्मोडा में आज दिनांक तक (1) आपरेशन थियेटर (2) आईसीयू (3) एन.आई.सी.यू. (4) एम.आर.आई. मशीन का संचालन (5) ईको जांच की सुविधा का न होना (6) आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है (7)चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण का न होना (8) विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव की व्यवस्थायें सुनिश्चित नहीं की गयी है। जिस कारण गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को हल्द्वानी अथवा हायर सैन्टर हेतु रेफर कर दिया जा रहा। 

कर्नाटक ने कहा कि आम जनमानस के हित में उन्हें 15 मार्च 2023 से मेडिकल कालेज में प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन करने के लिए सरकार तथा विभाग द्वारा बाध्य किया गया है। इस आमरण अनशन की समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी।