महिला पॉलिटेक्निक में निबन्ध, पोस्टर मेकिंग, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ आयोजन, देखें इन विद्यार्थियों ने प्राप्त किए स्थान

महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 9/11/2022 से दिनांक 11/11/2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन हाउस अनुसार किया गया। दिनांक 9/11/2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भाषण, समूह गान नृत्य इत्यादि का आयोजन किया गया।

दिनांक 10/11/2022 को निबन्ध प्रतियोगिता शीर्षक “उत्तराखण्ड के विकास में चार धाम यात्रा का महत्व” पर छात्राओं ने बढ़े ही सुन्दर विचारों को प्रस्तुत किया। जिसमें प्रथम स्थान पर विनिता काण्डयाल तक्षशिला हाउस, द्वितीय स्थान पर चाँदनी आर्य सलोरा हाउस, तृतीय स्थान पर शगुन धधनस्थान, तक्षशिला हाउस रही। “उत्तराखण्ड के लोक पर्व” शीर्षक पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम स्थान पर अर्पिता कान्ती अजन्ता हाउस एवं बबीता रोतेला एलोरा हाउस, द्वितीय स्थान पर आरती रौतेला, अजन्ता हाउस, तृतीय स्थान पर हिमानी जोशी एलोरा हाउस रही।

दिनांक 11/11/2022 को “उत्तराखण्ड” शीर्षक पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अंकिता भाकुनी, आकांक्षा नगरकोटी एवं आकांक्षा प्रसाद अजन्ता हाउस, द्वितीय स्थान पर ज्योति काराकोटी, प्रीति रौतेला एवं लता उप्रेती नालन्दा हाउस तथा तृतीय स्थान पर निहारिका दीपशिखा एवं ज्योति गंगोला ऐलोरा हाउस रहे। साथ ही “डिजिटल तकनीक बच्चों के जीवन को बेहतर बना रही है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकांक्षा तिवारी तक्षशिला हाउस द्वितीय स्थान पर मान्सी नैनवाल ऐलोरा हाउस एवं तृतीय स्थान पर ज्योजि काराकोटी नालन्दा हाउस रही।

प्रधानाचार्य महोदया द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगिता संबंधित विषयों पर रोचक जानकारी दी गयी। सभी कार्यक्रमों में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।