लगातार छात्र/छात्राओं को सम्मानित कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक

विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज हवालबाग के छात्र/ छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किये जाने हेतु पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में अनेकों छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कर्नाटक द्वारा वर्ष 2022 में हाईस्कूल व इन्टर की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, मेडल व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने तथा पढ़ाई के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा हैै। उन्होंने कहा कि शिक्षक को एक अच्छे राष्ट्र का निर्माता माना जाता है। जो अपने ज्ञान, धैर्य, अनुशासन, स्नेह, उचित देख-भाल व निःस्वार्थ भावना से विद्यार्थियों को एक मजबूत आकार देकर उसका भविष्य बनाता है। सफलता पाने के लिए जीवन में शिक्षा को सबसे शक्तिशाली हथियार के रूप में माना जाता है। अतः सभी विद्यार्थी गुरूओ को आदर्श मानते हुए सदैव उनके गौरव को बढाने का कार्य करें तथा कठोर मेहनत कर अपने भविष्य को सुखमय बनाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वे आलस्य व कुसंगति से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारण के साथ परिश्रम से पढ़ें , ताकि अपने माता -पिता और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने विद्याथियों को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम, खेलकूद व मनोरंजन के द्वारा अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बनाना चाहिए। साथ ही समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव से दूर रहने का आह्वान किया।

 प्रधानाचार्या द्वारा श्री कर्नाटक का स्वागत/अभिनन्दन किया गया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार का सौभाग्य है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किए जाने हेतु श्री कर्नाटक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके लिए समस्त शिक्षक/कर्मचारी तथा विद्यार्थी उनके इस पुनीत कार्य की सराहना करते हैं। छात्र/छात्रायें इस सम्मान से और अधिक प्रोत्साहित होंगे साथ ही उच्च कक्षाओं में इन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। प्रधानाचार्या ने श्री कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपेक्षा की कि ऐसे कार्यक्रम उनके द्वारा जारी रखें जायेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डाॅ. डी.डी. तिवारी, डाॅ.कपिल नयाल, डाॅ. प्रदीप सिंह सलाल, डाॅ निर्मल कुमार पंत, तारा दत्त भट्ट, संजय पांडे, नवनीत कुमार पाण्डे सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकायें/कर्मचारी, जितेन्द्र काण्डपाल अध्यक्ष पीटीए, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, भूपेंद्र भोज, प्रकाश मेहता, उमेश रैकवाल, हिमांशी अधिकारी, सीमा रौतेला, मीना भट्ट, भावना अधिकारी सहित अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।