राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय बलुवाकोट और राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गोठी में मनायी गई गांधी और शास्त्री जयंती, आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम 

आज दिनांक 2अक्टूबर 2022 को राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय, बलुवाकोट और राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, गोठी में‌ गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल और त्रिलोक चंद्र और श्रीमती बिंद्रा ग्वाल ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर उनके समक्ष प्रज्वलित कर किया। त्रिलोक जी ने गांधी जी के देश के लिए योगदान के विषय में विचार रखते हुए बताया कि गांधी जी के नेतृत्व में ही भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन सफल हो पाया। गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समस्त भारत वासियों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया और देश की आजादी में अतुलनीय योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की‌ गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता कक्षा 9 व कक्षा 10 सीनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8तक जूनियर वर्ग में आयोजित की‌ गई। सीनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन दर्शन” और जूनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिता का विषय” हमारे राष्ट्रीय पर्व” रखा गया। सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में आशीष कक्षा 10 ने प्रथम स्थान, पूजा कक्षा 10 ने द्वितीय स्थान और गजेंद्र, कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में प्रियांजली कक्षा 8 ने प्रथम स्थान, प्रिया कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान और अर्जुन, कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 एकल गायन प्रतियोगिता में गांधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो कहिए” को विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा गाया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभा कक्षा 10 और तारा कक्षा 10 ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 10 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती मंजू रावल, प्रकाश चंद कापड़ी और टिकेंद्र भट्ट एवं विजय रावत रहे। प्रतियोगिता में छायांकन का कार्य सहायक अध्यापक उमेश जोशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर बालिका विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी ने पाकिस्तान से युद्ध के कठिन समय में देश का नेतृत्व किया और देश ने विजय प्राप्त की। शास्त्री जी सदैव देश के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।