कुछ घन्टे फेसबुक रहा बन्द तो अमीरों की सूची में ज़ुकरबर्ग खिसके नीचे

सोमवार रात से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प के अचानक बन्द हो जाने से जहां लोग काफी परेशान रहे वहीं एप्लीकेशन बंद होने के वजह से फेसबुक फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग को भारी नुकसान हुआ साथ ही फेसबुक के शेयरों में निवेश करने वाले ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि मंगलवार सुबह सारी एप्लीकेशन फिर सुचारू ढंग से चलने लगी।

इन एप्लीकेशन के डाउन होने की वजह से फेसबुक के एक शेयर पर निवेशकों को करीब 1250 रुपए तक के नुकसान का सामना करना पड़ा। मार्क जुकरबर्ग को कुल 6.11 बिलियन डॉलर यानी 45 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

इतना नुकसान होने के कारण ज़ुकरबर्ग Bloomberg बिलिनेयर इंडेक्स में पांचवे स्थान पर पहुँच गए। इससे पहले वो इस इंडेक्स में चौथे स्थान पर थे।