अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण कर्फ्यू, बढ़ते केसों को देखते हुए डीएम ने दिए आदेश

अल्मोड़ा में जिला मजिस्ट्रेट के पूर्व में जारी 21 अप्रैल के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए शनिवार एवं रविवार को कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश निम्न प्रकार है-

1. जनपद में अग्रिम आदेशों तक आज दिनांक 07 मई 2021 की सायं 05 बजे से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः कर्फ्यू रहेगा। समस्त शासकीय एवं अशासकीय, केन्द्रीय कार्यालय, बैंक आदि बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए इस दौरान व्यक्तियों एवं वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी तथा निम्नलिखित गतिविधियों हेतु छूट रहेगी।

• राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन हेतु व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही।

• मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु

• शादी और संबंधित समारोहों जिस हेतु अनुमति प्राप्त की गयी हो के लिए बैंकट हॉल / सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों / वाहनों की आवाजाही हेतु निर्धारित समय में प्रतिबंधों से छूट प्रदान की जायेगी।

2. शनिवार को जरुरी और आवश्यक सेवा प्रदाता (सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, डेयरी) की दुकानें दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेंगी तथा रविवार को केवल मेडिकल स्टोर एवं उक्त आदेश दिनाँक 7 मई 2021 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।