इंटरसेप्टर ने शराब के नशे मे वाहन चलाने पर 1 वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन हुआ सीज और लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही रैश ड्राइविंग/नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 2 वाहन सीज

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर चैकिग अभियान के दौरान दिनांक 8/8/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार, का0 ललित बिष्ट द्वारा लोधिया के पास वाहन संख्या UK04AD 9504 ट्राइबर कार जो पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही थी के चालक को चैक किया तो शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण को भेजा गया।

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन को किया सीज

चैकिंग के दौरान रघुनाथ सिटी मॉल के पास नो पार्किंग जोन मे खड़े वाहन संख्या UK01TA 3503 बोलेरो के चालक द्वारा वाहन को मौके से ना हटाने एवम वाहन के कागजात ना दिखाने पर वाहन को मौके पर सीज किया गया।

रैश ड्राइविंग करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही 

चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल संख्या UK01C 8657 अपाची को ट्रिपल राइडिंग एवम रैश ड्राइविंग करने पर सीज किया गया। रैश ड्राइविंग करने पर कुल 7 चालान किए गए।