स्नातक पाठ्यक्रम और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त तक विस्तारित किया गया

शैक्षिक सत्र: 2022-23 हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के सभी परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालय/संस्थान में विभिन्न संकाय के सभी स्नातक पाठ्यक्रम, प्रोफेशनल पाठ्यक्रम और पंडित दीन दयाल उपाध्याय, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र, अल्मोड़ा के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। प्रवेश लेने के इच्छुक क़भ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन सकते हैं। उसके बाद फॉर्म की प्रति को संबंधित संस्थान में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सी बी एस ई और सी आई एस सी ई बोर्ड की 12वी का परिणाम आ चुका है। जिन्होंने अपीरिंग श्रेणी में पंजीकरण कराया है वो अपने परीक्षाफल की प्रति को संबंधित संस्थान/परिसर/महाविद्यालय में शीघ्र जमा कराएंगे। 

दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक प्रथम वर्ष (नियमित, भूतपूर्व विद्यार्थी) और स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन आमंत्रित किये गए थे। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान देते हुए अब 16 अगस्त,2022 तक तिथि विस्तारित कर दी गयी है।