स्थानीय जनता ने बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में एनटीडी चौराहे पर सड़कों के दुरुस्तीकरण को लेकर किया चक्का जाम, पुलिस ने कि गिरफ्तारी

आज 24 अगस्त को पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथी सहयोगियों के साथ एनटीडी चौराहे में सड़कों के दुरुस्तीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा उन्हें और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस पर बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि सैकड़ों साथियों के साथ सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे और इस दौरान सरकार के दबाव में उनको और उनके साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आगे कहा कि वह तथा उनके साथी इस प्रकार की गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं हैं। जब तक समस्त सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अगले चरण में संबंधित विभागीय अधिकारियों के कार्यालय में जाकर वही आमरण अनशन किया जाएगा। कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रांतीय खंड , निर्माण खंड के अधिकारियों द्वारा 2 दिन के भीतर सड़कों के गड्ढे को दुरुस्त करने की बात कही गई है और 15 दिन के भीतर अल्मोड़ा के आसपास की समस्त सड़कों को पूर्णतया दुरुस्त करने की बात की गई है, इसी क्रम में 15 दिन का समय विभाग को दिया जाता है। यदि 15 दिन के भीतर संबंधित विभागों के अधीन समस्त सड़कें पूर्णतया दुरुस्त नहीं हो जाती तो अगले चरण का आंदोलन उनके कार्यालय के भीतर आमरण अनशन से प्रारंभ होगा।

गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, सेवादल मुख्य संगठक हरीश बनौला, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक और प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, संजय वाल्मिकी, मोहन चंद्र कर्नाटक, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, अमर सिंह, गोपाल तिवारी, प्रकाश अधिकारी, विपिन जोशी, हृदेश तिवारी, गिरीश बिष्ट, पंकज वर्मा, हेम जोशी, अखिलेश कुमार, दीप नारायण, राकेश बिष्ट, पुष्कर आर्य, विजय शैली, भूपेंद्र शैली,अखिल आर्य, प्रकाश मेहता, राजेश, गोविंद तिवारी,राजेन्द्र तिवारी, अजय बिष्ट, कृपाल बिष्ट, जितेंद्र कांडपाल आदि।