अल्मोड़ा के कई कलाकारों ने मिलकर “अल्मोड़ा म्यूजिक एसोसिएशन” की स्थापना की

कोरोना काल में अनेकों उद्योगों ने भारी नुकसान उठाया। इसी कड़ी में संगीत जगत भी अधूरा नहीं रह पाया। पिछले साल से लगातार देशभर के कलाकारों को अपनी कला को दिखाने का मौका न मिलने के कारण आर्थिक तथा सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अल्मोड़ा के कई कलाकारों ने मिलकर “अल्मोड़ा म्यूजिक एसोसिएशन” की स्थापना की है जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के ऐसे कलाकार, जिन्हें मंच की आवश्यकता है उन्हें मंच दिलाना है। 

विगत रविवार अंकित कुमार द्वारा इस मंच की स्थापना की गई। जिन्होंने देश के अनेकों कॉलेजों तथा कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह अपने बैंड “दी थर्ड आई” के लीड गिटारिस्ट रहे हैं। अंकित ने १०० से ज्यादा विश्वविद्यालयों में सफल कार्यक्रम किए हैं। साथ ही दुबई में भी अपनी कला का जलवा बिखेरा हैं। उन्होंने कहा की आज अल्मोड़ा के संगीतकारों को मंच की आवश्यकता है, जिससे वह अपनी कला को बेहतर कर सकें। कई कलाकार जो बेहतर कर सकते हैं उन्हें प्लेटफार्म न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा छुपी रह जाती है। अल्मोड़ा म्यूजिक एसोसिएशन इसी कड़ी में कलाकारों के पहचान दिलाने की एक पहल है।

अंकित आने वाले समय में अल्मोड़ा के कलाकारों को उत्तराखंड तथा देश की जनता के साथ जोड़ना चाहते हैं जिससे कलाकारों को पहचान मिल सके। आने वाले समय में अंकित और उनकी टीम का प्रयास रहेगा की अल्मोड़ा की विभिन्न जगहों में इन कलाकारों के प्रोग्राम कराए जाएं जिससे जनता को भी लाइव संगीत सुनने का अवसर मिल सके। पहाड़ में बढ़ते टूरिस्ट के लिए यह पहल एक अहम आकर्षण का केंद्र बनने की संभावना रखती है।

अल्मोड़ा म्यूजिक एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को कसारदेवी में अपने मंच का आरंभ करते हुए इस नए सफर को शुरू किया। 

कार्यक्रम में सदस्य तरुण कुमार राज, सागर सिंह, आकिब जावेद, राहुल आर्या, सर्वज्ञ पांडे, चेतन टम्टा, अखिल कुमार, चिराग बोरा, दीक्षांत सनवाल, मानस पांडे, अल्फाज, अदिति कुमार, रिन्नी कुमार, करन कश्यप, मयंक पंत और देवेश जोशी आदि मौजूद रहे।