पहाड़ एक्सप्रेस ने प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट और डॉ. ललित जोशी ‘योगी’ को बनाया संरक्षक

पहाड़ एक्सप्रेस आँनलाइन न्यूज पोर्टल ने कल अपने उद्घाटन समारोह में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा़ के निर्देशक और पत्रकारिता विभाग के संयोजक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट को जो की में हिन्दी विभाग के विभगाध्यक्ष भी हैं व पत्रकारिता विभाग के समन्वयक भी हैं। और पत्रकारिता विभाग के अध्यापक डा• ललित जोशी को अपना संरक्षक नियुक्त किया। पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की और प्रो• जगत सिंह बिष्ट व डा• ललित जोशी से भविष्य में भी इसी तरह मार्गदर्शन करने की अपील की। प्रो• बिष्ट जी ने कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा एक बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है जिसकी वह प्रशंसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि छात्रों द्वारा निष्पक्ष होकर सच्ची पत्रकारिता की जाएगी।
डा• ललित जोशी जी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए और पत्रकारिता विभाग में कम संसाधन होने के बावजूद जिस प्रकार से पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने हमेशा से ही उत्तकृष्ठ प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ़ है। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पहाड़ एक्सप्रेस के संपादक राहुुल जोशी ने बताया की प्रो• जगत सिंह बिष्ट व डा• ललित जोशी जी को संरक्षक मंडल में रखने का उद्देश्य दोनों के समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक पहलूओ पर हमेशा दृष्टि होने के कारण,उनके अनुभवों का लाभ पहाड़ एक्सप्रेस को  मिलेगा । बता दें कि पहली बार दोनों को किसी न्यूज पोर्टल द्वारा संरक्षक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर राहुल जोशी, रीता बिष्ट, पूर्णिमा गंगोला, मोहित रावत, अमन बिष्ट, सौरभ तडा़गी आदि उपस्थित रहे।

One Reply to “पहाड़ एक्सप्रेस ने प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट और डॉ. ललित जोशी ‘योगी’ को बनाया संरक्षक”

  1. kuruluşundan beri süregelen profesyonellik, yaratıcılık, dürüstlük ve pazarı geliştirme özellikleriyle istikrarlı bir büyüme göstererek reklam dünyasında saygın bir yer edinmiştir.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *