दर्दनाक : तीन दोस्त जो साथ पढ़े, साथ खेले और साथ में ही समा गए काल के मुंह में

रविवार का दिन तीन परिवारों के लिए बुरी खबर लाया जब जसपुर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त कार में केक लेने जसपुर आये थे, पर किसको पता था कि ये आखिरी बार है जब वो अपने घर से निकले है। खेड़ा गांव के पास उनके बगल में चल रहा लकड़ी से भरा ट्रक अचानक उनकी कार के ऊपर आ गिरा। ट्रक जसपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था। ट्रक के नींचे आ जाने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण तीनों के शवों को कार को काटकर निकालना पड़ा।

मृतकों के नाम पीयूष उर्फ निक्कू (22) पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन (26) वर्ष पुत्र डोरी सिंह निवासी गांव भगवंतपुर और सूर्य प्रताप (22) पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी नागर कालोनी बताए जा रहे है। तीनो बचपन से ही गहरे मित्र थे। हाल में ही तीनों ने साथ मे बीटेक पास किया था।

सूचना है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी हैं। तीन जवान बेटों को खोने की खबर से तीनों के घर मे कोहराम मचा हुआ है। घर के लोग अभी तक सदमे में है। अमन व पीयूष अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे जबकि सूर्य प्रताप का एक छोटा भाई है।

परिजनों को हादसे की सूचना पीयूष के चेचेरे भाई अमित ने दी। जो उनको खोजता हुआ उस जगह पहुंचा जहां हादसा हुआ था। सारी बात जानते ही अमित बदहवास हो गया क्योंकि कुछ देर पहले ही उसने तीनों को हँसता खेलता देखा था। किसी तरह अमित ने घर वालों को सूचना दी। किसी तरह घर वाले अस्पताल पहुंचे। सब का रो रो कर बुरा हाल है।

 

ये भी पढ़े :-

बेरोजगारी पर खुशनुमा परवीन की स्वरचित कविता