पौड़ी पुलिस ने किया साइबर अपराध का पर्दाफाश

पौड़ी जिला पुलिस साइबर सेल ने एक ऑनलाइन धोखाधड़ी अपराध को सुलझाते हुए 45000 रुपये बरामद किए हैं, जिसे जालसाजों ने चार पीड़ितों के बैंक खातों से निकाल दिया था।

साइबर ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस साइबर सेल ने चार शिकायतों पर कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार जौनपुर बैंक कॉलोनी निवासी मोहित नेगी, मनाली निवासी पदमपुर, मोटाधांग, कोटद्वार कस्बे के तरुण रावत और जितेंद्र प्रसाद ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस साइबर सेल ने त्वरित कारवाही करते हुए धोखाधड़ी की राशि उनके बैंक खाते में वापस कर दी।

उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले में हाल के दिनों में साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

अगस्त 2021 से पुलिस साइबर सेल को साइबर ऑनलाइन धोखाधड़ी की 56 शिकायतें मिली थीं और पुलिस ने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 746997 रुपये की वसूली की है।

पौड़ी जिला पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि वे फोन पर कॉल करने वालों के साथ बैंक खाते, ओटीपी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने से बचें।