35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 1 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कार सीज

श्रीमती रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 17-3-2023 की रात्रि जनपद की एसओजी/एएनटीएफ टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान ग्राम चौसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास बिना नम्बर के वाहन कार S-Presso की तलाशी लेने पर कार चालक रवि आर्या के कब्जे से 35 पेटी अवैध अग्रेजी शराब* बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा बताया कि अभियुक्त रवि आर्या अल्मोड़ा से भारी मात्रा में शराब क्रय कर ऊँचे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल की ओर ले जा रहा था, जिसे चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त – रवि आर्या, उम्र- 43 वर्ष पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम चापड़, पो0 मौना, थाना भवाली, जिला नैनीताल

बरामदगी – 35 पेटी मैक डाँवेल अवैध अग्रेजी शराब ( कुल 1680 पव्वे)

कीमत – 2,68,800/- (दो लाख, अड़सठ हजार, आठ सौ रुपये)

पुलिस टीम – 

1-उ0नि0 कृष्ण कुमार, प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा

2-उ0नि0 सुनील धानिक, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा

3-उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा

4-कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

5-कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

6-कानि0 केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा

7-हो0गा0 मनोज सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा

8-हो0गा0 महिपाल सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा