धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने गावों में रसोई गैस की आपूर्ति ना होने पर डीएम को दिया ज्ञापन

आज दिनांक 9/07/2020 को धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में ग्राम सभा ज्योली,पाखुड़ा,पिलखा,हवालबाग के ग्रामीणों ने इंडेन गैस सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं होने के कारण जिलाधिकारी महोदय को आज मंच द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें मंच के सदस्य पवन मुस्यूनी ने बताया कि हवालबाग -बसौली मोटर मार्ग जो कि लोक निर्माण विभाग (PWD) वर्षों से स्वीकृत है।और पक्का मोटर मार्ग है।इसी मोटर मार्ग से ग्राम सभा हवालबाग, ज्योली, पाखुड़ा, पिलखा लगे हैं। जहां के हजारों ग्रामवासियों को आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर सिलेंडर भरवाने अल्मोड़ा कौसानी मुख्य मार्ग पर जाना होता है। जिससे आर्थिक और शारीरिक रूप से नुकसान भी होता है।

ग्राम प्रधान ज्योली व पिलखा ने बताया कि विगत वर्षों से ग्रामीणजन इन समस्याओं को उठाते हुए आ रहे हैं इसलिए आज धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर पुरजोर मांग की गयी कि कुमाऊं मंडल विकास निगम को आदेशित कर सम्बंधित गांवों में इंडेन घरेलू गैसों सिलेंडरों की गाड़ी की आपूर्ति शीघ्र अति शीघ्र की जाये।

जिलाधिकारी महोदय ने इस संबंध में आश्वासन दिया है कि जल्द ही कुछ दिनों में कुमाऊं मण्डल विकास निगम को सहमति दे दी जायेगी जिस पर जल्द ही संबंधित गांवों में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जायेगी।

इस अवसर पर मंच के संयोजक विनय किरौला,पवन मुस्युनी, विनोद मुस्यूनी, ग्राम प्रधान ज्योली रेखा देवी , ग्राम प्रधान पिलखा किरन देवी , ग्राम प्रधान हवालबाग अमित शाह, ग्राम प्रधान तलाड़बाड़ी किशन सिंह विष्ट,पुष्कर मुस्यूनी,भोपाल राम, विरेन्द्र पिलख्वाल,कमल किशोर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *