छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसएसजे विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं ने उच्च शिक्षामंत्री और कुलपति का किया पुतला दहन

आज सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा मे छात्रसंघ चुनाव की स्तिथि साफ करने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री व कुलपति का पुतला फूंका व माननीय मुख्यमंत्री जी, (उत्तराखण्ड सरकार) द्वारा उचित माध्यम परिसर निदेशक/ प्राचार्य/ अधिष्ठाता प्रशासन को ज्ञापन भेजा। जिसमे सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 3 दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करें और विनम्र निवेदन करते हैं कि छात्रसंघ चुनाव होने हेतु प्रत्येक कॉलेज में तिथि जारी की जाए, जिसका आयोजन कॉलेज प्रशासन कराएगा। स्थिति स्पष्ट ना होने की दशा में युवा समुदाय, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों, प्रत्येक राजनीतिक सभाओं और कार्यक्रमों का पूर्णतः विरोध करेगा और प्रत्येक परिसर प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन की शुरूआत करेगा। जिसमें हुई किसी भी घटना की पूर्ण जिम्मेदारी परिसर प्रशासन और राज्य प्रशासन की होगी।

जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कमल नेगी, आशीष जोशी, वरुण कपकोटी व अन्य कार्यकर्ता, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से संजू सिंह, राहुल अधिकारी, गोपाल भट्ट व अन्य कार्यकर्ता, आर्यन छात्र संगठन से उज्जवल जोशी, नवीन नेगी, येलो आर्मी से दीपक कनवाल, चंदन बहुगुणा गोल्डन बॉयस से गोपाल मेर, विशाल कनवाल के अलावा पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, मनोज कुमार, दिव्या जोशी, पंकज कनवाल, गौरव भंडारी, पुनीत प्रभात आदि लोग मौजूद थे।