छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने परिसर प्रशासन को सौंपा इस्तीफा

कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के उपसचिव दीपक तिवारी ने आज परिसर निदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा। दीपक तिवारी ने अंत्यंत दुःखी होकर बताया की पिछले 20 दिन पूर्व 1 जून से उनके द्वारा परिसर पर विभिन्न मांगो के लिए 18 दिन का धरना और आमरण अनशन किया गया था। उसके बाद जिला प्रशासन और परिसर प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने वह धरना प्रदर्शन समाप्त किया था। परंतु 20 दिन बाद भी कोई भी मांग नहीं मानी गई। उन्होंने बताया निरंतर परिसर प्रशासन द्वारा भेद भाव किया जाता है।छात्रों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।हर बच्चा दर दर भटक रहा है अनेक समस्याओं के लिए उसका निरंतर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। दीपक तिवारी ने इस्तीफा सौंपा और हमेशा छात्र हित के लिए खड़े रहने की कसम खाई।
दीपक तिवारी ने कहा वह एक आम छात्र की तरह भी इस परिसर प्रशासन का पूर्ण रूप से विरोध करेंगे।परिसर के हर छात्र छात्राओं में अपने हक के लिए लड़ने की क्षमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *