ब्लॉक प्रमुख ने उन पर लगे गौ तस्करी के आरोपों को निराधार बताया और राजनैतिक षडयंत्र करार दिया, कनिष्ठ प्रमुख पुष्कर ने कहा हीरा को हो रही है बदनाम करने की साज़िश

ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत ने उन पर लगे गौ तस्करी के आरोपों को राजनीति षडयंत्र करार दिया है। उन्होंने पहाड़ एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा कि वो ग्रामीणों के मदद करने को गए थे परन्तु उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ उनके राजनीतिक विरोधियों ने ये साजिश रच उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। आगे उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और ऐसा अपराध करना तो दूर वो इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने बताया कि सौनी क्षेत्र में आवारा पशु काफी वक्त से ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे आवारा पशुओं के द्वारा ग्रामीणों कि फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिससे ग्रामीणों ने उनसे मदद मांगी। जिसके लिए हमने गायों को दूर जंगल की तरफ छोड़ने का निर्णय लिया परन्तु राजनैतिक विरोधियों ने इसका गलत मतलब निकाल मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
साथ ही कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पुष्कर सिंह नेगी ने भी ब्लॉक प्रमुख हीरा को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि हीरा रावत ऐसा नही कर सकते हैं और वह एक ईमानदार छवि के जन प्रतिनिधि हैं, उनके राजनैतिक विरोधियों द्वारा उन्हें बदनाम करने के तौर पर ये झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा समस्त क्षेत्रवासी हीरा के साथ खड़े हैं जिनकी मदद के लिए हीरा हमेशा तत्पर रहते हैं।
इसके अलावा ग्राम प्रधान सौनी ने भी इस मामले में एक ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को घटना के बारे में अवगत कराया है, साथ ही उसमें कहा गया है कि सौनी गांव में काफी समय से आवारा पशुओं का आतंक चल रहा था। आवारा पशुओं ने उनकी खेती को नष्ट कर दिया था। बीती रात सभी ग्राम वासियों ने कुछ जानवरो को जंगल छोड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें सोनी और सिमलधार गांव वासियों के बीच कुछ विवाद हो गया। विवाद को बढ़ते देख ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत को विवाद सुलझाने को बुलाया गया। आगे उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि हीरा रावत ने पहुंच कर दोनो ही ग्रामवासियों से वार्ता की ओर यह निष्कर्ष निकला की हमारे द्वारा लाए गए जानवरो को वापस ले जाया जाएगा।
ग्राम प्रधान और सौंनी के समस्त ग्रामीणों की तरफ से ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाल रहे हैं और घटना को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। और ब्लॉक प्रमुख पर निराधार आरोप लगा कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए जो लोग राजनैतिक लाभ से ब्लॉक प्रमुख की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उन पर उचित कार्यवाही की जाए, और ऐसा ना होने की दशा में सभी क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *