देहरादून में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा देहरादून में सोमवार को डेंगू के चार नए मामले होने की सूचना दी गई। जिले में इस सीजन में अब तक इस बीमारी के 41 नए मामले सामने आए चुके है। जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि सोमवार को तीन पुरुष और एक महिला मरीज सामने आए।

उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में अब तक जिले के 1,89,044 घरों का सर्वेक्षण किया गया है और विभाग की टीमों को 8,940 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले हैं।

स्रोत कम करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने एक जागरूकता अभियान भी चलाया है जिसमें लोगों को डेंगू के खतरे को रोकने के तरीके बताए गए हैं।

डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है जिसे टाइगर मॉस्किटो के नाम से जाना जाता है। इस रोग के लक्षण हैं लगातार तेज बुखार, रैशेज, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द। गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम हो जाती है जो रोगी के लिए घातक साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े :-

त्रिशूल पर्वत : नौसेना के 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद , शव नौसेना मुख्यालय भेजे गए