दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन, शारदा स्कूल के बच्चों का रहा जलवा


अल्मोड़ा। प्लस अप्रोच फाउंडेशन और रेड क्रॉस सासाइटी के सहयोग से शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दीवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया है। प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल और वीरशिवा के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल के सौम्य पाटिल ने प्रथम स्थान, स्कूल के ही हर्षित शर्मा ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर वीरशिवा स्कूल के दीव्याकर सिंह रहे। वहीं बालिका वर्ग में वर्णिका भोज प्रथम, द्वितीय स्थान पर वर्णिका डालाकोटी और तृतीय स्थान पर वैष्णवी उप्रेती सभी छात्राएं शारदा पब्लिक स्कूल से रहीं। अंडर-11 बेस्ट गर्ल प्लेयर के लिए सिरजनी बिष्ट जबकि अंडर 11 बेस्ट बालक प्लेयर देवाशीष शाह रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पुष्पा उप्रेती ने किया।

समापन अवसर पर अव्वल रहे खिलाडियों को मुख्य अतिथि जज रवि शंकर मिश्रा, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, शारदा के स्कूल के संचालक शेख लखचौरा, पूर्व स्वास्थ निर्देशक डॉ जेसी दुर्गापाल, शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापक विनीता लखचौरा ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता संयोजक संतोष रहे संचालन पुष्पा उप्रेती ने किया।