सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर सीमांत जिले पिथोरागढ़ के युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निकली रैली

प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर अब सीमांत जिले पिथौरागढ़ के युवा भी सड़क पर उतर आए हैं। शुकवार को बेरोजगार संगठन के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने पिथोरागढ़ नगर में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।

युवाओं ने कहा प्रदेश में जिस तरह लगातार भर्ती परीक्षाओं में सवाल खड़े हो रहे हैं, यह उन लाखों बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है, जो चार से पांच वर्ष से भर्ती की तैयारी में रात दिन जुटे हुए हैं। युवा घर भी नहीं पहुंचे होते हैं कि पेपर लीक हो जाता है। अपना घर छोड़कर युवा शहरों में किराए में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन राज्य में भर्ती प्रकिया की स्थिति यह है कि कभी परीक्षा देने के बाद युवा घर भी नहीं पहुंचे होते हैं कि पेपर लीक हो जाता है।