थामस कप विजेता लक्ष्य सेन का गृहजनपद अल्मोड़ा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम में शामिल युवा शटलर लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा पहुंचने पर अल्मोड़ावासियों ने भव्य स्वागत किया गया। युवा शटलर लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा चौघानपाटा मे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अगुवाई मे ढोलनगाड़ो और कुमाऊनी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा शटलर लक्ष्य सेन को करबला से मालरोड होते हुए शिखर तिराहे तक भव्य जुलूस के साथ लाया गया। ‌जिसके बाद जगह-जगह पर फूलों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इसके बाद अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध होटल में उनके लिए शाम छह बजे सम्मान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग कर लक्ष्य सेन की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। 

इस मौके पर थामस कप मे स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मीडिया से बात करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से किया हुआ वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वह जब पीएम आवास पर मोदी से मिले तो उन्होंने अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई का पैकेट गिफ्ट किया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य से टूर्नामेंट में आने वाली दिक्कतों और सफलता के राज पर बात की।