UPSC 2021 Result : सेल्फ स्‍टडी कर रुद्रपुर की गरिमा नागपाल ने यूपीएससी में हालिस की 304वीं रैंक

Upsc result 2021 Result रुद्रपुर न‍िवासी गरिमा नागपाल (Garima Nagpal) ने यूपीएससी 2021-22 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 304 लाकर जिले का नाम रोशन किया है। गरिमा ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस कर तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

Upsc 2021 Result : सेल्फ स्‍टड कर रुद्रपुर की गरिमा नागपाल ने यूपीएससी में हालिस की 304वीं रैंकUPSC 2021 Result : सेल्फ स्डडी कर रुद्रपुर की गरिमा नागपाल ने यूपीएससी में हालिस की 304वीं रैंक ! PSC 2021 Result : डेयरी विभाग में कार्यरत रुद्रपुर के डा. पीएस नागपाल की पुत्री गरिमा नागपाल (Garima Nagpal) ने यूपीएससी 2021-22 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 304 लाकर जिले का नाम रोशन किया है। गरिमा ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस कर तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

मूल रूप से गदरपुर के ग्राम करतापुर निवासीडा. पीएस नागपाल खटीमा दुग्ध समिति में बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। छोटा बेटा मयंक नागपाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी गरिमा ने बीएएलएलबी की पढ़ाई डा राम मनोहर लोहिया विवि लखनऊ से पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की ओर रुख कर लिया। गरिमा ने  सेल्फ स्टडी का सफलता का मंत्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए दिया। बताया कि रोजाना वह सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी, उसमें भी कोई निश्चित समय नहीं था। बस जो पढ़ाई करती थी पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए।