उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने चल्थी पुल निर्माण में धांधली के आरोप लगते हुए ब्रिड़कुल का पुतला फूका

रिपोर्ट- आरती बिष्ट

आज उक्रांद के वार्ड-49 के अध्यक्ष राकेश भटट् के नेतृत्व में ब्रिडकुल का पूतला फूंका गया जिसमें उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा भारत- नेपाल सीमा के मध्य बनने वाले चल्थी पुल निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की । लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही भ्रष्टाचारियों के ऊपर नहीं हुई । प्रस्तावित पुल का 2017 से आज तक निर्माण शुरू नहीं हुआ। जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाली सरकार इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण भारत- नेपाल सीमा वाली सड़क पर होना है, जिसका बजट केंद्रीय गृह मंत्रालय पीडब्ल्यूडी व ब्रिडकुल को दिया गया है। उसके बावजूद पूल निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। उक़्त पुल निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की बंदरबाट की गई लेकिन पुल के नाम पर एक पत्थर भी नहीं रखा गया । राकेश भटट् ने कहा कि केंद्रीय महामंत्री श्री सुशील उनियाल ने सरकार, ब्रिडकुल, पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार व क्रेशर संचालक द्वारा इस पुल के निर्माण में हुई धांधली के लिए उच्च स्तरीय जांच हेतु उत्तराखण्ड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा व साथ ही ब्रिडकुल के परियोजना प्रबंधक हल्द्वानी, व मुख़्य महाप्रबंधक देहरादून के द्वारा मुझे भेजे गए पत्र की प्रतियां भी भेजी गई थी। 17 दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्रांद ने कहा कि यदि दोषियों कि संपत्ति से सरकारी नुकसान की भरपाई व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो उक्रांद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।कोविड-19 महामारी का पूर्ण पालन करते हुए पूतला दहन का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष देवेश सेन आर्य, राहुल सिंह नेगी, प्रतिक मेहरा, गर्वित जोशी, प्रेम कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *