सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा़ के छात्र संघ उपसचिव दीपक तिवारी ने परिसर प्रशासन को ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व में उनके द्वारा की गई माँगो पर अभी तक कार्यवाही न होने की बात कही है। बता दें की परिसर प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण माँगे स्वीकार करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक उन पर अमल नहीं किया गया है।उपसचिव द्वारा ऐडमिशन शुल्क माफ करने , कापियों का सही मूल्यांकन न होने, आन्तरिक परीक्षाओं में कम नंबर पाने वाले छात्रों की कापियों की पुर्नजाँच, जैसी माँगे रखी गई थी। छात्र संघ उपसचिव का कहना है कि छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। जिसके खिलाफ वह कल से दो दिन क्रमिक अनशन पर व दो दिन पश्चात आमरण अनशन करेंगे।
congratulation for your first post. @poornimaGangola
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. child porn , Google porn , sex izle , Baby porn