नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया विवादित बयान,कहा भगवान राम थे नेपाली,असली अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में

भारत और नेपाल के बीच जारी कोल्ड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है।नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।उन्होंने दावा किया है कि भगवान राम का जन्म भारत नहीं, नेपाल के बीरगंज में हुआ था। ओली ने अपने विवादित बयान में भगवान श्री राम को नेपाली बताया है।राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में है,भारत में नहीं।अपने सरकारी आवास पर कवि भानुभक्त के जन्मदिन पर हुए समारोह में केपी ओली ने ये बयान दिया है।उन्होंने कहा, हमारा सांस्कृतिक दमन किया गया और तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है।
ओली ने यह सवाल करके अपने दावों का दम भरा की,जिस अयोध्या का दावा भारत के उत्तर प्रदेश में किया जाता है, वहां से सीता से विवाह करने भगवान राम जनकपुर कैसे आए?
उस समय कोई फोन नहीं थे फिर उन्होंने संवाद कैसे किया?
उस दौरान विवाह केवल पास के राज्यों में होते थे। कोई भी शादी करने के लिए इतनी दूर नहीं जाता था?नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता कमल थापा ने प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का आधारहीन और अप्रामाणित बयान देना उचित नहीं है।उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि पीएम ओली भारत और नेपाल के रिश्ते और बिगाड़ना चाहते हैं, जबकि उन्हें तनाव कम करने के लिए काम करना चाहिए.”
बता दें की भारत और नेपाल में पिछले कुछ महीने से तनाव चल रहा है। नेपाल ने 20 मई को अपना नया नक्शा जारी किया था जिसमें लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना इलाक़ा दिखाया था।ये तीनों इलाक़े अभी भारत में हैं लेकिन नेपाल दावा करता है कि ये उसका इलाक़ा है।

3 Replies to “नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया विवादित बयान,कहा भगवान राम थे नेपाली,असली अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में”

  1. You get the horny live filmed shows next door. No fake nails and no silicone tits, just pure natural horniness. Just come to my chat and we will live out our hottest secret fantasies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *