सांस्कृतिक कलाकारों ने हमेशा से ही अपनी कला के माध्यम से हमारी संस्कृति को बचाने की कोशिश की है। पहाड़ के युवा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं और इसी कड़ी में नैनीताल की दीप्ति तिवारी भट्ट ने रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार के लिए हमारी संस्कृति से जुड़ी बहुमूल्य राखियां बनाई हैं। इन राखियों की खास बात यह है की इनसे हमारी संस्कृति तो आगे बढ़ेगी ही साथ ही चाइनीज़ राखियों का बहिष्कार भी होगा।
दीप्ति ने बताया कि उन्होंने उत्तरा क्राफ्ट नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पेज भी बनाया है। उनके द्वारा निर्मित सभी सामानों के लिए एक एनजीओ से भी डीमांड आयी है। और उन्होंने बताया कि वह लम्बे समय से एपण ( पेंटिंग ) निर्माण का कार्य भी कर रही हैं। और अगर इस कार्य को सही तरीके से किया जाए तो यह एक रोजगार परख कार्य भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के जरिए वो पहाड़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का प्रयास आगे भी करती रहेंगी।