व्यापार मंडल अल्मोडा़ ने कहा व्यापारियों का शोषण हुआ तो करेंगे भरपूर विरोध

व्यापार मंडल अल्मोडा़ ने आज बैठक कर सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि कोरोना वायरस और बरसात को देखते हुए सड़ी गली सब्जी और बासी मांस दुकानों पर ना बेचें और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के इस तरह नगर के व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर नगर व्यापार मंडल इनका विरोध करता है और इसी तरह अगर व्यापारियों का शोषण किया जाएगा तो उनके खिलाफ नगर व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करेगा। व्यापारियों का कहना है कि पूरे कोरोना संक्रमण में एक रुपए की मदद प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है, उसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा हर कदम पर सहयोग किया जाता है। कोरोना में इस तरह का उत्पीड़न बहुत ही निंदनीय है। इसकी समस्त व्यापार मंडल और सभी व्यापारी कड़ी आलोचना करते हैं। और चेतावनी देते हैं कि यदि छोटे व्यापारियों का किसी भी प्रकार से शोषण किया जाएगा तो नगर व्यापार मंडल इसका भरपूर विरोध करेगा।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने यह स्पष्ट आश्वासन दिया है कि वे किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष सुशील साह,राजन प्रसाद, प्रत्येस पांडे,अनीता रावत,कार्तिक साह,मयंक बिष्ट,राहुल बिष्ट,अमन, नजॉन, दीप सिंह डांगी, दर्शन रावत, भैरव गोस्वामी, परवेज कुरैशी, साबुद्दीन, इजाज, अमन अंसारी, अजीत कार्की, ज्योति कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *