लगभग 7 माह से कोचिंग सेंटर बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे संचालक ने कि खुदखुशी

 

देहरादून : बेरोजगारी से परेशान देहरादून के एक कोचिंग सेंटर संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि संचालक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। घटनास्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सुसाइड नोट भी बरामद किया।
पतेलनगर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट द्वारा बताया गया कि ऋषभ गुप्ता (25) पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी सांई लोक गढ़वाली कालोनी का निवासी था और उसका कोचिंग सेंटर पथरीबाग में था। ऋषभ ने ससुराल वालों के बंद पड़े मकान में जाकर सुसाइड किया। जब ऋषभ से काफी देर तक संपर्क नहीं हो पाया और परिजन वहां पहुंचे तो उसे पंखे पर चुन्नी से बनाए फंदे से लटकता पाया। परिजन उसे नीचे उतर कर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड कि जगह से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें ऋषभ ने आत्महत्या का कारण बेरोजगारी को माना है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से डिप्रेशन में था।