बल्टा क्रिकेट लीग का हुआ समापन, पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने बांटे पुरस्कार

ग्राम पंचायत बल्टा (विकासखंड -हवलबाग) में जय माता दी क्रिकेट क्लब बल्टा द्वारा आयोजित स्व. लक्ष्मण सिंह मेहता चेलेंज कप 2020-21 के फाइनल मैच के मुख्य अथिति पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक रहे। मुख्य अतिथि ने सिक्का उछाल कर फाइनल मैच का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बल्टा ने निर्धारित 15 ओवरों में गौरव के शानदार 34 गैदों में 68 रनों योगी के 7 बॉल में 21 की तेज पारी की बदौलत 150 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम छाना के सामने रखा। जवाब में छाना की पूरी टीम मात्र 8 ओवरों में 51 रन बनाकर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच मनोज ने आने मात्र 2 ओवरों में 8 रन देकर 5 विकेट लेकर बड़े फाइनल मुकाबले को एकतरफा कर दिया।

इस अवसर में अपने संबोधन में मुख्य अथिति बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं व खिलाड़ियों को नशे से नुकसान व जीवन में अनुशासन के फायदे बताते हुये विजयी टीम को बधाई व उपविजेता टीम को आगे अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाये दी, साथ ही आयोजन कमेटी को भव्य आयोजन हेतु बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख भैंसियाछाना हरीश बनौला, आधार मटेला के ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, रोहित शैली, हेम जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, गिरीश सिंह बिष्ट, संजय वाल्मीकि, अजय बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह बिष्ट एवं आयोजक मंडल की ओर से सरपंच सुरेश मेहता, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह मेहता, पूर्व प्रधान गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य बलवंत सिंह मेहता, पूर्व उप प्रधान पूरन सिंह मेहता, पूर्व उपप्रधान भगवत बिष्ट, राहुल जोशी, नीरज तिवारी, बहादुर सिंह मेहता, पूरन सिंह(पूना) बसंत सिंह मेहता, संजय सिंह मेहता, बलवंत सिंह, मोहन सिंह मेहता, प्रताप सिंह मेहता, कुंदन सिंह, गौरव सिंह, सुंदर सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक बिष्ट, मनोज मेहता, अंकित मेहता, अक्षय मेहता, आशीष मेहता, समेत सैकड़ो ग्राम वासी व दर्शक उपस्थित हुये। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका में पूर्व क्रिकेटर पूरन सिंह मेहता व विजेंद्र बिष्ट, स्कोरर भरत मेहता तथा आकर्षक कॉमेंट्री व कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता द्वारा किया गया।