नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव का किया गया आयोजन, देखें विभिन्न प्रतियोगिताओं में किसने मारी बाजी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा एवं जिला प्रशासन, अल्मोड़ा द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज रैमजे इण्टर कालेज में किया गया। इस कार्यक्रम में मा0 सांसद अजय टम्टा द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया गया। जिसमें उन्होंने युवाओं को युवा उत्सव महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 अगस्त 2022 को दिए गए भाषण अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार देते हुए इस अमृत काल में पंचप्राण विषय को युवाओं में पांच प्रकार की प्रतियोगिता के साथ इस थीम का उद्देश्य आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

निर्णायक मंडल में भाषण प्रतियोगिता में डॉक्टर एस ए हामिद, प्रोफेसर ममता पंत, श्री योगेश भट्ट, चित्रकला में श्री भास्कर भौरयाल, कुमारी हेमलता वर्मा, श्रीमती ममता मेहता, कविता लेखन में श्रीमती नीलम नेगी, डॉ महेंद्र सिंह मेहरा, डॉ निर्मल कुमार पंत, मोबाइल फोटोग्राफी में श्री चेतन कपूर, जयमित्र सिंह बिष्ट, श्री महेंद्र मिराल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री रमेश चंद्र, श्री अनिल सनवाल, श्री ललित प्रकाश रहे। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः किरण बिष्ट, हर्षिता तिवारी, दिव्यांशी पाठक रहे। 

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सुरेंद्र, द्वितीय रुचिका रावत और तृतीय अंजलि रहे।

मोबाइल फोटोग्राफी में महेश, हिमांशु, अक्षत क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। कविता लेखन मे प्रथम मनीषा, द्वितीय चंद्रकला और तृतीय स्थान दिव्या जोशी ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिया रानी हॉस्पिटल अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 

मंच संचालन दीपिका गोस्वामी तथा महेंद्र सिंह महारा ने किया। 

इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के दिवाकर भाटी, आयुषी बिष्ट, संदीप नयाल, दिव्या जोशी सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।