यूपीएससी परीक्षा में 444 रैंक लाने वाली मीनाक्षी आर्य व हाईस्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को अंबेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा व अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने किया सम्मानित

अंबेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा व अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला ईकाई अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यूपीएससी परीक्षा में 444 रैंक लाने वाली मीनाक्षी आर्य व वर्ष 2023 के हाईस्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कार्यक्रम रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुंदर लाल वह महेंद्र प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में आई हुई मुख्य अतिथि यूपीएससी परीक्षा में 444 रैंक लाने वाली मीनाक्षी आर्या ने छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में कैसे यूपीएससी की तैयारी करनी है उस विषय में बताया गया उन्होंने कहा हमें हमेशा अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए जब हम पढ़ते हैं तो हमारा पूरा ध्यान पढ़ाई में होना चाहिए अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश टम्टा व भूपाल प्रसाद कोहली ने अपनी बात रखते हुए सभी कार्यक्रम में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया और सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में संजय भाटिया, दिगपाल प्रसाद, महेश चंद आर्य, डॉ जगदीश टम्टा, किशन लाल, रघुवीर प्रसाद, मनोज कुमार, पंकज कुमार, सुंदर लाल, महेंद्र प्रकाश, हरेंद्र शैली, राजेंद्र प्रसाद, भगवत आर्य, नवीन चंद्र आर्या, मंजू आर्य, मीना टम्टा, सचिन टम्टा, किरन आर्य सहित अनेक छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।