उत्तराखण्ड इंजीनियर्स फेडरेशन अल्मोड़ा की बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में निम्न बातों पर हुई चर्चा

आज दिनाँक 2/3/2024 दिन शनिवार को उत्तराखण्ड इंजीनियर्स फेडरेशन की अल्मोड़ा इकाई की बैठक शहर के  एक निझी होटल में सांय 5:30 बजे आहूत की गयी। जिसमें निम्न सदस्यों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

1. अधिशासी अभियंता ई. संजीव वर्मा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, अध्यक्ष 

2. अधिशासी अभियंता ई. कन्हैया जी मित्रा, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. महासचिव 

3. अधिशासी अभियंता ई. रमेश चन्द्रा, ग्रामीण अभियलेण विभाग, सदस्य 

4. अधिशासी अभियंता ई. विभोर गुप्ता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड), सद्स्य 

5. अधिशासी अभियंता ई. रितिका पाल, लघु डाल खण्ड, सदस्य 

6. अधिशासी अभियंता ई. सनित रावत, लघु सिचाई खण्ड सदस्य

7. सहायक अभियंता ई. संतोष अग्रवाल, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन सद्स्य लिमिटेड

8. सहायक अभियंता ई. तुधार चौहान, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन सद्स्य लिमिटेड 

उक्त बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी तथा सभी सद्स्यों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों नें OPS, वेतन विसंगति, विभिन्न आधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाएं, पदोन्नति एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति तथा सभी विभागों में विभिन्न नियमों में एकरुपता तथा अन्य मुद्दों पर अपने अपने विचार रखें तथा अपनी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखने की मांग उठायी तथा वर्तमान में अधिकारियों पर बढ़ते कार्य के बोझ तथा तनाव पर चिंता जताई तथा राज्य सरकार से अपील की है कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार करें तथा इन मांगों पर अपनी सहमति प्रदान करने की कृपा करें। इसके साथ ही सभी सदस्यों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फैडरेशन की मासिक बैठक प्रतिमाह आयोजित करने पर सहमति जताई।