पुलिस लाईन अल्मोड़ा में धूम धाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस, देशभक्ति एवं कुॅमाउनी गीतों से बच्चों ने बांधा समा

26 जनवरी 2021 को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाते हुए ध्वज को सलामी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने हेतु शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय में वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके अतिरिक्त सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा, फायर स्टेशन, आदि स्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया।

पुलिस लाईन स्थित परेड मैदान में एक भव्य व आकर्षक परेड का आयोजन किया गया जिसमें पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह चौहान विधानसभा उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सरकार का स्वागत किया गया तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मान प्रणाम स्वीकार किया। साथ ही जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया द्वारा भी परेड सलामी स्वीकार की गयी।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए हर्ष फायर किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस, पीआरडी, एनसीसी (बालकध/बालिका टोली) के जवानों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ प्रतिभाग कर मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि एवं मंच में आसीन सभी सम्मानितों को सलामी दी गयी। पुलिस लाईन अल्मोड़ा के जवानों द्वारा बैण्ड धुन बजाकर लोगों का मन मोह लिया।
महिला चीता मोबाईल, वायरलैस, फोरेन्सिक की टीम द्वारा अपनी अपनी झाॅकी का प्रदर्शन किया गया। एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस की टीम द्वारा अपने क्विक रिस्पाॅस का डेमो दिया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टोली कमाण्डरों एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे उ0नि0 नीरज भाकुनी को कुशल संचालन हेतु पुरूस्कृत भी किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश एवं जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आन्दोलनकारियों को शत-शत नमन करने का दिन है। उन्होंने प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली के लिए सभी को दलगत राजनिति से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। आजादी की लड़ाई में जनपद के विशेष योगदान की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में देश एवं प्रदेश के अलावा जनपद का मुख्य रूप से प्रतिनिधित्व रहा है।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती हेमा बिष्ट के पर्यवेक्षण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के साॅस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति एवं कुमाऊॅनी गीतों से सभी का मन मोह लिया एवं परेड गाॅउड तालियों की गूॅज से झूम उठा। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा म्यूजिकल कुर्सी दौड़, लेमन दौड़, मास्क मेकिंग, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरूस्कार से भी पुरूस्कृत किया। श्रीमती भट्ट द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त कर पुलिस परिवार की महिलाओं को आश्वासन दिलाया कि किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हे अवगत करा सकती हैं।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अशोक कुमार परिहार को पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक बैच से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का समापन पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण के साथ किया गया।

अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भट्ट ने द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं नागरिकों का धन्यवाद करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामना प्रदान की। इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, डीएफओ महातिम यादव, निदेशक वीपीकेएस डा0 लक्ष्मीकान्त, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, पुलिस उपाधीक्षक बीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, निरीक्षक सुरेश चन्द्र, आशुलिपिक महेश कश्यप, एसआईओ संतोष बगड़वाल, निरीक्षक यातायात गणेश हरिडया, उ0नि0 दमोदर कापड़ी, पीआरओ हेमा ऐठानी, उत्तराखण्ङ परिर्वतन पार्टी के अघ्यक्ष पी0सी0 तिवारी, कैलाश गुरूरानी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, राजेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनोला के अलावा गणमान्य लोग, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।